लोकल खबरें
| On
March 9, 2023 6:18 pm

स्वघोषित पत्रकार मनीष ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शिक्षा पर उठाए सवाल

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

बिहारी मज़दूरों की तथाकथित दूसरे राज्यों (तमिलनाडु) में अभद्रता व पिटाई का मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। बिहारी मज़दूरों पर हो रहे अत्याचार की चर्चा ख़बरों और विधानसभा से होते हुए बिहार पुलिस और सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। जिसमे कुछ लोकल यूटूबर व स्वघोषित पत्रकारों पर बिहार पुलिस ने फ़र्ज़ी न्यूज़ फ़ैलाने को लेकर मामला भी दर्ज़ किया है। बिहार पुलिस की इस कार्यवाई से नाराज़ बिहार के एक यूटूबर व स्वघोषित पत्रकार मनीष कश्यप ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए व्यक्तिगत टिप्पड़ियां की हैं।

 

कौन है स्वघोषित पत्रकार मनीष

बिहारी मज़दूरों पर हो रहे तथाकथित अत्याचार को लेकर बिहार के कुछ यूटूबरों पर बिहार पुलिस ने फ़र्ज़ी विडियो फ़ैलाने का मामला दर्ज़ किया है। जिसमे बिहार के एक यूटूबर मनीष कश्यप का भी नाम है। मनीष एक स्वघोषित पत्रकार है जिसके विडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं। अपनी तथाकथित पत्रकारिता व पत्रकारिता की आड़ में सरकारी कर्मचारियों व लोगों से अभद्रता की वजह से चर्चाओं में बना रहता है।

बिहार पुलिस की कार्यवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मनीष ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव व उनके माता-पिता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद को लेकर व्यक्तिगत टिप्पड़ियां की है। अपने ऊपर दर्ज़ हुए मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तकरीबन 35 मिनट का विडियो शेयर किया है, जिसमे मजदूरों के हक़ में बात करते हुए कई अहम बिंदुओं पर बात की है। इस पुरे विडियो में मनीष बिहार के तत्कालीन डिप्टी CM व उनके परिवार के खिलाफ नाराजगी व उनके साशनकाल को जंगल राज बताते दिख रहे हैं, वहीं अपनी विडियो में वो मुख्यमंत्री नितीश यादव व उनके सुशासन की तारीफ करते दखाई पड़ रहा है।

 

डिप्टी CM तेजस्वी पर की व्यक्तिगत टिप्पड़ी

मनीष ने अपने ऊपर हो रही कार्यवाई का जिम्मेदार डिप्टी CM तेजस्वी यादव को मान रहा है, उसका कहना है उसने की नितीश कुमार के नीतियों के खिलाफ कई विडियो में बात की है पर कोई कार्यवाई नहीं हुआ पर जैसे ही उन्होंने तेजस्वी के बारे में बोलना शुरू किया वैसे ही कार्यवाई होने लगी। अपने वीडियो में मनीष ने कहा कि अख़बार की खबर, विधानसभा में हंगामा, मजदूरों के बयान और वायरल वीडियो को साक्ष्य नहीं मान सकते तो क्या हम तेजस्वी यादव के बात को साक्ष्य मानेंगे? ये कार्यवाई बीते दिनों पूर्व CM राबड़ी पर हुए CBI पूछताछ की खबर छुपाने के लिए की गई है।

इसी विडियो में राबड़ी देवी का नाम लेकर अंगूठा दिखाते हुए उनके टैलेंट व उसी टैलेंट पर मुख्यमंत्री बनने की बात भी कही। आगे तेजस्वी पर बातों के कई तीखे बाण छोड़ते हुए कहा की अगर गिरफ्तारी चाहिए तो बिहार के मजदूरों के लिए गिरफ्तारी भी दे देंगे पर ये मुंह नहीं बंद होगा कोई नहीं बंद कर सकता। आगे व कहते नजर आ रहा है की मैंने कोई रेप नहीं किया है रेपिस्ट के साथ तो आप लोग खड़े होते हैं। इसके साथ ही तीखे अंदाज़ में कहा मेरे घर CBI और ED का छापा नहीं पड़ता और न ही मेरे पिता जी जेल गए थे, इशारा तेजस्वी के पिता व पूर्व CM लालू प्रसाद की तरफ है।


शेयर कर रहा था नफरती विडियो

मज़दूरों पर कथित अत्याचार मामले में मनीष कश्यप पर भी मामला दर्ज़ किया गया है, इस स्वघोषित पत्रकार ने कुछ ऐसे वीडियोस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर परोसे हैं जो जांच में फ़र्ज़ी पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस ने बताया की जो वीडियो मनीष द्वारा शेयर किया जा रहा था वो सुनियोजित तरीके से समाज में नफरत फ़ैलाने वाला व स्क्रिप्टेड है। इसी को लेकर बिहार पुलिस ने खबर चलाने वाले यूट्यूबर पर कार्रवाई कर रही है और आर्थिक अपराध इकाई थाना में धारा-153/153 (A)/153 (B)/505 (1) (B)/505(1) (C)/468/471/120 (B) भादवि एवं 67 IT Act के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें मनीष कश्यप का भी नाम शामिल है।

This post was published on March 9, 2023 6:18 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui