यूट्यूबर मनीष उर्फ़ तिरपुरारी की बढ़ी मुश्किलें, तमिलनाडु में लगा NSA

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, बीते दिनों तमिलनाडु में मनीष के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) भी लगा दिया गया है। बीते दिनों तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया प्रारम्भिक जांच के बाद पटना में इंतज़ार कर रही तमिलनाडु पुलिस मनीष को अपने साथ तमिलनाडु ले गई। पुलिस रिमांड के बाद मदुरई कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, और साथ ही NSA भी लगा दिया है।

जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मनीष

मदुरई कोर्ट ने मनीष को पुलिस कस्टडी के बाद अब 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में मदुरई सेंट्रल जेल भेज दिया है। वहीं तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों की पिटाई का फ़र्ज़ी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार बिहारी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आपको बता दें 5 अप्रैल को आरोपी मनीष ने अंतरिम जमानत की सुनवाई और अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है।

बिहार पुलिस ने भी कार्यवाई

मनीष कश्यप द्वारा फ़र्ज़ी विडियो वायरल करने के बाद एक्शन में आई बिहार पुलिस ने कड़ी कार्यवाई की। बिहार में मनीष पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है और मनीष के खिलाफ कई अन्य मामलों में लगातार जांच भी चल रही है। जांच-पड़ताल में बिहार पुलिस को मनीष कश्यप के खातों में मोटी राशि के लेन-देन व वित्तीय अनियमितता का पता चला था। बिहार पुलिस की EOU ने मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

मनीष के अलग-अलग चार बैंक खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये जमा बताए गए हैं। बिहार पुलिस का मानना है की मनीष के पीछे एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। बिहार पुलिस की प्रारम्भिक जांच के बाद तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले गयी और बिहार और तमिलनाडु पुलिस हर कड़ी को जोड़ते हुए मामले का खुलासा करने में जुटी हुई हैं।

This post was published on April 6, 2023 2:17 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui