लोकल खबरें
| On
September 2, 2022 5:59 pm

गुजरात के अरवल्ली में दर्दनाक घटना सामने छह तीर्थयात्रियों को एक कार ने कुचला

By Shikha Pandey
Share

गुजरात (Gujarat) के अरवल्ली (Aravalli) जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है।जहां अंबाजी (Ambaji) की तरफ जा रहे छह तीर्थयात्रियों को एक कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में सात अन्य तीर्थयात्री और उन्हें कुचलने वाली इनोवा कार का चालक घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये घटना अरवल्ली (Aravalli) को बनासकांठा (Banaskantha) जिले से जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जहां प्रसिद्ध अंबाजी (Ambaji) मंदिर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्री पंचमहल (Panchmahal) जिले की कलोल तहसील से ताल्लुक रखते थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) ने तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

बनासकांठा (Banaskantha)  में प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी (Ambaji) में पवित्र माने जाने वाले श्री वीसा यंत्र की पूजा की जाती है और यहां कोई मूर्ति नहीं है। कहा जाता है कि इस यंत्र को कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है। यहां 5 सितंबर से 6 दिनों के लिए भादरवी पूनम मेले का आयोजन होना है। इस सिलसिले में मेले में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु अंबाजी पहुंच रहे हैं।

This post was published on September 2, 2022 5:59 pm

Shikha Pandey

Content Writer