उत्तर प्रदेश
| On
March 13, 2023 6:14 pm

आईपीएस अनिरुद्ध कुमार ने मांगी 20 लाख की रिश्वत ? जाने क्या है पूरा मामला

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

बीते दिन से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पुलिस वाले का वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमे वो विडियो कॉल पर किसी से रिश्वत की डिमांड कर रहा है। इस वायरल विडियो पर जमकर राजनीत भी की जा रही है, जिसमे उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने विडियो ट्विट करते हुए लिखा है, “उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी।
उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई।”

मेरठ में SP पद पर तैनात हैं IPS अनिरुद्ध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल विडियो UP के IPS अधिकारी अनिरुद्ध कुमार का है। अनिरुद्ध कुमार मौजूदा समय में मेरठ ग्रामीण के SP हैं। और इस विडियो पर मेरठ पुलिस ने री-ट्विट करते हुए लिखा ‘उपरोक्त वीडियो 02 वर्ष से अधिक पुराना है जिसका संबंध जनपद मेरठ से नहीं है। प्रकरण के संबंध में पूर्व में ही जांच पूर्ण हो चुकी है।’

वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है की, ये विडियो IPS के वाराणसी में तैनाती के दौरान का है। जिसमे वो एक स्कूल के सफाई कर्मचारी को दुष्कर्म के केस से बचने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPS अनिरुद्ध कुमार को इस मामले में क्लीन-चिट दी जा चुकी है। लेकिन विडियो वाइरल होने के बाद दुबारा से जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

विडियो 2 साल पुराना बता रही है पुलिस

मेरठ पुलिस ने इस वायरल विडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की विडियो 2 साल पुराना है, जिसका सम्बन्ध मेरठ से नहीं है और इसकी जांच भी हो चुकी है। बताया जा रहा है जब ये मामला संज्ञान में आया था तो DGP मुख्यालय ने इसकी गोपनीय जांच भी कराइ थी और IPS अनिरुद्ध कुमार को क्लीन-चिट भी दिया जा चूका है। हालांकि विडियो वायरल होने के बाद अनिरुद्ध की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

विपक्ष ने कहा क्या यही है जीरो टॉलरेंस

इस मामले पर सपा व अन्य विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश में नज़र आ रहे हैं, और इसको लेकर ट्विटर पर खासे एक्टिव दिखाई पड रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने विडियो ट्विट कर लिखा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मामले पर विडियो ट्विट कर लिखा

This post was published on March 13, 2023 6:14 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui