राष्ट्रीय समाचार
| On
February 10, 2023 6:04 pm

उत्तराखंड में नौकरी के बदले मिली लाठी, प्रदर्शन में पूर्व CM रावत की बिगड़ी हालत

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

उत्तराखंड में बेरोजगार संघ छात्रों और प्रशासन के बीच का मामला बढ़ता ही जा रहा है, प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार व छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। दरसल, गुरुवार को देहरादून में बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में चल रही धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों से पुलिस की तीखी झड़पों के बाद प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पथराव कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ कुछ पुलिसवालों को भी चोटें आयी थीं।

लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारीयों के घायल होने के बाद अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कल पुलिस द्वारा बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज शुक्रवार को बेरोजगार संघ ने प्रदेश बंद का आह्वान किया है।

बेरोजगार संघ ने प्रदेश बंद का आह्वान कीया है

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है।

संघ ने आज प्रदेशभर में बंद का आह्वान भी किया है। जिसमे संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील भी की है। कल की घटना के बाद आज प्रशासन भी पूरी तैयारी में नज़र आ रही है, युवाओं के प्रदर्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड के पास 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी।

CM धामी ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

उत्तराखंड में बुधवार से बेरोजगार संघ और छात्र विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली की CBI से जांच कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनपर गुरुवार को पुलिस से तीखी तकरार के बाद लाठीचार्ज की गई थी। अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिया है। और इसके साथ ही मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु से मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट भी मांगी है।

उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 को CM सहमति की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवाओं के आक्रोश के बीच मुख्यमंत्री ने सख्त प्रावधानों वाले उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 को सहमति देते हुए राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया है। इस अध्यादेश में नकल करने और नकल करवाने वाले दोषियों के लिए आजीवन कारावास तक की सजा और 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से लेकर भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक और अनुचित साधनों के इस्तेमाल से अर्जित संपत्ति की कुर्की तक के सख्त प्रावधान हैं। और इसके साथ-साथ इसमें अपराध को संज्ञेय एवं गैर जमानती भी बनाया गया है।

विरोध प्रदर्शन में पूर्व CM हरीश रावत की बिगड़ी तबियत

ख़बरों के मुताबिक, बेरोजगार संघ और छात्र के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ देहरादून में चल रहे प्रदर्शन में समर्थन कर रहे राज्य के पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई है। देहरादून में गुरुवार को भर्ती घोटालों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने बेरोजगार संघ को समर्थन दिया है। इसी विरोध प्रदर्शन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए थे, जिनकी अचानक तबियत ख़राब हो गई और वो ज़मीन पर गिर गए।

This post was published on February 10, 2023 6:04 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui