तुर्की में भूकंप ने ढाया कहर, PM मोदी ने ट्विट कर जताया दुःख

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

तुर्की और सीरिया में भूंकप ने भारी तबाही मचाई है। इस भयानक भूकंप ने सैकड़ों लोगों को मौत के आगोश में ले लिया, देखते ही देखते शहरों की कई आलीशान इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। हादसा ऐसे समय में हुआ जब पूरा शहर नींद में था, रात को नींद में सो रहे लोगों को खुद को बचने का भी समय नहीं मिल सका।

भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी की इसके झटके साइप्रस और मिस्र तक महसूस किये गए ख़बरों के मुताबिक, रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। भूकंप की वजह से तुर्की में अब तक 300, तो सीरिया में 320 मौतों की पुष्टि हुई है, वहीं हजारों की तादाद में लोग घायल भी हुए हैं। भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजिएनटेप शहर को दहला दिया है, पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है।

इस हादसे पर सीरिया के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के प्रमुख रायद अहमद ने सरकार समर्थक रेडियो को बताया कि ये देश के इतिहास सबसे बड़े भूकंप में से एक था। वहीं तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआट ओकटे तुर्की के सबसे बड़े भूकंपों में से एक में 2,300 से अधिक लोग घायल हो गए, कई प्रमुख शहरों में खोज और बचाव कार्य जारी है।

 

रेस्क्यू में बाधा बन रहे बर्फ़ीले तूफ़ान

एक तरफ जहां रात की नींद में लोगों को भूकंप से बचने व संभलने का मौका नहीं मिल सका तो वहीं अब रेस्क्यू में सर्दियों के बर्फ़ीले तूफ़ान बाधा बन रहे हैं, प्रमुख सड़कों पर बर्फ की चादर है। भूकंप वहां के समय के अनुसार रत के तीसरे हिस्से सुबह 04:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया था। US जियोलॉजिकल सर्विस के अनुसार, सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र तुर्की में 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है।

ग़जिएनटेप के करीब इस इलाक़े में तकरीबन 20 लाख लोग रहते हैं, जिनमे 5 लाख के करीब सीरियाई शराणार्थी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भयानक भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुक़सान हो सकता है। सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। AFP संवाददाताओं के अनुसार, लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

 

प्रधानमंत्री ने जताया खेद

तुर्की और सीरिया में आये भयानक भूंकप से बड़ी मात्रा में जान-माल का नुक्सान हुआ है। समय के साथ मौतों और घायलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हादसे के चारों ओर रहत व बचाव कार्य जारी है। इस बड़े हादसे पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर खेद जताया है। उनके ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा गया की, “इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है। बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु, और बहुत नुकसान की खबरें हैं।”

This post was published on February 6, 2023 4:19 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui