होली से पहले सरकार का तोहफा रसोई गैस ₹50 महंगा कमर्शियल ₹350 महंगा

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

होली से ठीक पहले मोदी सरकार ने जनता को मंहगाई का बूस्टर डोज़ देते हुए घरेलु गैस सिलेंडर में 50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर में 350.5 रुपये बढ़ा दिया है। आपको बता दें की सरकारी तेल कंपनियों की रिपोर्ट के मुताबिक, गैस की सबसे ज़्यदा खपत रसोई में होता है। इसमें भी अगर त्योहार होतो रसोई का भार और भी बढ़ जाता है।

देश की जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, इसपर त्योहारों के नज़दीक रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ना होली का रंग फीका कर सकता है। सरकार के इस फैसले पर विपक्ष तीखी प्रतिक्रियाएं दे रही है।

8 महीने बाद बढ़ाये गए सिलेंडरों के दाम

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर को आज से 50 रुपये बढ़ा दी गई है। इसी के साथ राजधानी दिल्‍ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है, जो इससे पहले 1053 रुपये में ही एक सिलेंडर मिल जाता था। जुलाई 2022 के बाद लगभग 8 महीने बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाने के बाद अब हर राज्य में रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाएंगे अब मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाए अब 1102.5 रुपये में मिलेगा, वहीं कोलकाता में भी एलपीजी सिलेंडर 1079 रुपये से बढ़कर 1129 पहुंच गया है। चेन्‍नई में 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहा है।

रसोई के साथ कॉमर्शियल को भी लगा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों रसोई सिलेंडर के साथ-साथ कॉमर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 350 रुपये से ज्‍यादा की बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागु कर दिया है।

जिसके बाद दिल्‍ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये के बजाए 2119.50 रुपये में मिलेगा, कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2221.50 रुपये में मिलेगा, मुंबई में अभी तक 1721 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2071.50 रुपये में मिलेगा, वहीं चेन्‍नई में भी अबतक 1917 रुपये में मिलने वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।

This post was published on March 1, 2023 2:54 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui