BBC पर IT का छापा सरकार की कार्यवाई है ? या अन्य मीडिया संस्थान को चेतावनी

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

आज सुबह इनकम टैक्स (IT) विभाग ने मीडिया आउटलेट BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय पर छापेमारी कर कार्यालय को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारीयों द्वारा बताया गया की BBC कार्यालयों में टैक्स चोरी की जांच के तहत एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है। हालांकि, आईटी विभाग ने इसे लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा जल्द ही सर्वे को लेकर औपचारिक रूप से जानकारी दी जाएगी।

आपको बताते चलें की BBC लंदन का एक मीडिया आउटलेट है जो भारत में भी पिछले कई दशकों से पत्रकारिता कर रहा है। बीते कुछ समय से BBC अपने एक डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी कनेक्शन’ को लेकर देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, ये डॉक्यूमेंट्री 2002 में हुए गुजरात दंगे पर आधारित है, जिसमे देश के मौजूदा PM और उस वक़्त के गुजरात CM नरेंद्र मोदी की भूमिका को दर्शाता है, जिस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए देशभर में इसके प्रसारण पर रोक लगा दिया था।


सभी स्टाफ का फोन जब्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान आईटी विभाग द्वारा ऑफिस में मौजूद BBC के सभी स्टाफ के मोबाइल फोन सीज किये गए। अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डेटा को खंगाला जा रहा है। BBC के किसी भी स्टाफ को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। स्टाफ को अपने निजी फोन का भी इस्तेमाल करने से मना किया गया है।


सरकार को घेरने लगी विपक्ष

इस बीच इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग के सर्वे को अघोषित आपातकाल करार दिया है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा, ‘पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल’

 

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विट कर लिखा, ‘यहां, हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां, सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि’।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंरदशेखर राव KCR ने ट्विट कर लिखा

This post was published on February 14, 2023 3:22 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui