उत्तर प्रदेश
| On
February 24, 2023 5:35 pm

आईआईटी BHU में लगी नौकरियों की झड़ी, रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर निकली भर्तियां

By Mohd Badruzzama Siddiqui
Share

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) BHU ने रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमे रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर इंजीनियर और जूनियर टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया समाप्त भी होने वाली है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं जल्दी करें क्यूंकि आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को IIT, BHU के आधिकारिक वेबसाइट iitbhu.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

किन पदों पर कितनी भर्तियां

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) BHU की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 55 पदो पर भर्ती किया जाएगा। जिसमे, रजिस्ट्रार के लिए 1 पद, अससिटेंट रजिस्ट्रार के लिए 4 पद, जूनियर असिस्टेंट के लिए 15 पद, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के लिए 1 पद, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 1 पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 2 पद, जूनियर इंजीनियर के लिए 1 पद, जूनियर टेक्निशियन के लिए 30 पद शामिल हैं।

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता व उसके अनुसार आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स की जांच कर लें। अभ्यर्थी आवेदन करते हुए आवेदन पत्र के विवरण को ठीक से भरें क्यूंकि इसमें कोई गलती हुई तो एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

किसके लिए है कितनी फीस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) BHU की ओर से जारी सूचना के अनिसार, Group A और B पदों के लिए, जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपये देने होंगे। वहीं SC, ST और PD उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रुप C पदों के लिए, SC, ST और PD उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों को 250 और SC, ST और PD उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट देते हुए उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जायेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर इन वैकेंसीयों से जुडी अन्य जानकारीयां विस्तार से दी गई हैं।

This post was published on February 24, 2023 5:35 pm

Mohd Badruzzama Siddiqui